हमारी खास पेशकश भारत-एक नई खोज में आपका स्वागत है। आज बिजली हमारी ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी है। शहरों से लेकर गांव तक बिजली की भारी मांग होती है...किसान बिजली से ट्यूबवेल चलाकर अपना खेत सींचते हैं... लेकिन देश में एक ऐसा किसान भी है जो सरकार से बिजली नहीं खरीदता बल्कि सरकार उससे बिजली खरीदती है। इस किसान ने ये कमाल कर दिखाया है सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से... भारत एक नई खोज में आज देखिये एक साधारण किसान की असाधारण कहानी